US declares The Resistance Front, outfit behind Pahalgam attack, as foreign terrorist organisation; India hails move
Jul 18, 2025, 02:12 PM
|Posted By Drishtikon
The US State Department on Friday designated The Resistance Front (TRF), a shadow outfit of Pakistan-based terror group Lashkar-e-Taiba (LeT) that had claimed responsibility for the Pahalgam terror attack, as a Foreign Terrorist Organization (FTO) and Specially Designated Global Terrorist (SDGT).

ताज़ा अपडेट: सीसीटीवी में बड़ा खुलासा
सीसीटीवी फुटेजएक नया सीसीटीवी वीडियो सामने आया है जिसमें निक्की भाटी के पति विपिन भाटी घटना के समय घर के बाहर दिख रहे हैं। यह वीडियो 21 अगस्त शाम लगभग 5:42 बजे का है, जब विपिन पास की एक किराने की दुकान पर खड़ा दिखाई देता है।थोड़ी देर बाद जब घर में हलचल होती है तो वह दौड़कर घर की तरफ जाता है। यह फुटेज जांच में नया मोड़ लेकर आया है क्योंकि अब सवाल उठ रहा है कि उस समय निक्की को आग किसने लगाई?केस पर असरपहले आरोप था कि विपिन और उसके परिवार वालों ने निक्की को जलाया, लेकिन अब पुलिस इस नए फुटेज के आधार पर घटना की टाइमलाइन दोबारा खंगाल रही है। पुलिस अभी यह जांच रही है कि यह वीडियो घटना के असली समय से मेल खाता है या नहीं।जांच में उलझनेंविरोधाभासी बयान निक्की ने अस्पताल में डॉक्टरों को बताया था कि वह सिलेंडर फटने से झुलसी है। लेकिन उसकी बहन कंचन ने आरोप लगाया कि विपिन और उसके परिवार ने दहेज की मांग पूरी न होने पर उसे आग लगा दी। इन दोनों बयानों के कारण केस और पेचीदा हो गया है।फॉरेंसिक और वीडियो सबूत निक्की के कमरे से ज्वलनशील पदार्थ (inflammable substance) मिला है, जिसे जांच के लिए लैब भेजा गया है। इसके अलावा कई वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें एक वीडियो कंचन ने शूट किया जिसमें निक्की आग में झुलसते हुए सीढ़ियों से उतरती दिख रही है।गवाहों से फिर पूछताछ कंचन के बयान के आधार पर पहले हत्या का केस दर्ज हुआ था। लेकिन अब नए सबूत आने के बाद पुलिस उससे फिर से पूछताछ करेगी और टाइमलाइन को दोबारा मिलाएगी।केस का सारपहलूविवरणसीसीटीवी सबूतविपिन 5:42 बजे घर के बाहर दुकान पर दिखा, बाद में दौड़कर घर आया।तुरंत बाद की स्थितिअस्पताल में निक्की ने सिलेंडर ब्लास्ट बताया, बहन ने दहेज हत्या का आरोप लगाया।जांच का फोकसटाइमलाइन, फॉरेंसिक रिपोर्ट, वीडियो सबूत की पुष्टि।पुलिस की अगली कार्रवाईकंचन से फिर पूछताछ, सबूतों का मिलान और घटना का पुनर्निर्माण।

Bigg Boss 19 Today Episode Promo Tanya Mind Game with Gaurav and Kunicca karwa Di Fight BB19
Gaurav and Kunicca karwa Di Fight BB19

Chardham Yatra 2025 : आपदा का असर...अब केवल केदारनाथ-बदरीनाथ पर टिकी चारधाम यात्रा, लेकिन भूस्खलन बड़ी चुनौती
उत्तरकाशी जिले में आई आपदा से गंगोत्री व यमुनोत्री धाम की यात्रा पूरी तरह से बंद है। इस बार भारी बारिश से चारधाम यात्रा के संचालन पर ज्यादा असर पड़ा है।आपदा के कारण चारधाम यात्रा केदारनाथ व बदरीनाथ धाम पर टिकी है लेकिन दोनों की यात्रा की राह में भूस्खलन बड़ी चुनौती है। उत्तरकाशी जिले में आई आपदा से गंगोत्री व यमुनोत्री धाम की यात्रा पूरी तरह से बंद है। इस बार भारी बारिश से चारधाम यात्रा के संचालन पर ज्यादा असर पड़ा है।आमतौर पर मानसून के दौरान चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या घट जाती है। सितंबर आते ही यात्रा दोबारा रफ्तार पकड़ने लगती है, लेकिन इस बार उत्तरकाशी ज़िले में आई आपदा के कारण गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की यात्रा स्थगित है। जहाँ पहले भक्तों के जयकारों से वातावरण गूंजता था, वहीं इस समय दोनों धामों में सन्नाटा पसरा हुआ है।